Dabangg 3 Review: सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ देखने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए ये रिएक्शन्स

सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' को प्रभूदेवा ने काफी खास तरीके से परोसा है। फैंस, सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जो आज खत्म हो चुका है। आपको बता दें कि सलमान खान की ये फिल्म 'दबंग' फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है। कल रात मुंबई में 'दबंग 3' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए। सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दोनों ही काफी मस्ती के मूड में नजर आए। फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटी और फैंस ने ट्विटर पर रिएक्शन्स दिए हैं, जो कि काफी मिक्स्ड हैं


किच्चा सुदीप (फिल्म का विलेन, बाली) को काफी बुरा इंसान दिखाया गया है। जो चुलबुल पांडे की नाक में दम करके रखता है। इनका स्क्रीन अपीयरेंस काफी लाजावाब दिखाया है। दोनों के बीच की कॉमेडी भी ठीक-ठाक है। पहली दो फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी सोनाक्षी सिन्हा रज्जो का किरदार निभा रही हैं जो चुलबुल पांडे की पत्नी होती हैं। वहीं, सई मांजरेकर को चुलबुल पांडे के बचपन का प्यार दिखाया है और इनकी एक्टिंग वाकई काबिले-तारीफ बताई जा रही है। स्क्रीन अपीयरेंस में भी इन्होंने अव्वल स्थान हासिल किया है। अरबाज खान ने भी अपना किरदार हमेशा की तरह बखूबी निभाया है।